logo

दुकान विवाद को लेकर मारपीट

नीमच।वीर पार्क रोड स्थित धनलक्ष्मी ट्रेडर्स नारियल के व्यापारी संतोष रामनानी,उनके पुत्र व कर्मचारी के साथ आज गुरुवार दोपहर 15 से 20 बदमाशो ने दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडों व धारा दारहथियारों से हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया,साथ ही दुकान में भी तोडफोड़ की गई।घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस भी पहुंची,लेकिन तब तक बदमाश मारपीट की घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए। इसके बाद पीड़ित पक्ष सिंधी समाज के साथ बड़ी संख्या में केंट थाने पहुंचा जहां से मेडिकल के लिए तीनों घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है मामले को लेकर केंट थाने पर समाज जनों की भारी भीड़ मौजूद थी और नारेबाजी कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी, इस मारपीट की घटना में नारियल व्यापारी संतोष रामनानी पिता धनराज रामनानी उम्र 63 वर्ष उनका पुत्र मोहन रामनानी उम्र 32 वर्ष निवासी जवाहर नगर गंभीर घायल हुवे है जिनका जिला अस्पताल में उचार चल रहा है साथ ही उनके कर्मचारी मोहसिन पिता मोहम्मद मकसूद बांग्ला नंबर 32 को भी चोट आई है।

Top