नीमच। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित भूमि पर अतिक्रमण व कब्जा करने के मामले में भाजपा पार्षद के नाम से भ्रमित खबर प्रकाशित होने से नाराज भाजपा पार्षद दल शुक्रवार को नगर पालिका कार्यलय पहुचे जहा उन्होंने सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया कि दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबरों से भाजपा पार्षदगणों की छवि धुमिल किया जा रहा है। विगत कुछ दिनों से नगर के इलैक्ट्रोनिक व प्रिन्ट मिडीया के माध्यम के ज्ञात हुआ है कि नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित परिषद के स्वामित्व व आधिपत्य खुली भुमि जिसे जिलाधिश द्वारा नर्सिंग कॉलेज हेतु संरक्षित करवाया गया था उस भूमि पर किसी भाजपा पार्षद द्वारा चबुतरा बनाकर लोकहित की बहुमूल्य खूली भूमि पर कब्जा करने की नियत से तथा हिन्दू धर्म की भावना के विपरीत जाकर हिन्दू धर्म के आराध्य देवों की मूर्तियों को खुले में बैठा दिया गया है आराध्य देवों के खुले में बैठे होने के कारण कभी भी किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को क्षति पहुचाकर शहर के शांत फिजा को बिगाडने का प्रयास किया जा सकता है ऐसी स्थिती में आवश्यक है कि हिन्दू धर्म के आराध्य देवों की मूर्तियों को जिन्हे बिना विधि विधान, धार्मिक संस्कारों व प्राण प्रतिष्ठा के बैठाया गया है, उन मूर्तियों को हिन्दू धर्म कि भावनाओं को दृष्टिगत रखते हूए ससम्मान उचित स्थान पर प्रतिष्ठीत करवाया जाकर उनकी विधिवत पूजा, अर्चना किया जाना आवश्यक है।विदित है कि सम्पुर्ण विश्व के हिन्दूओं के आस्था के प्रति भगवान श्रीराम की मूर्ति जिन्हे लम्बी लडाई लड कर विधि विधान,धार्मिक संस्कारों के साथ प्राण प्रतिष्ठीत किया गया था, जिसकी प्रशंसा सम्पूर्ण विश्व में हो रही है, ठीक इसके विपरीत जाकर परिषद की लोकहित की बहूमूल्य खूली भूमि पर कब्जा करने की नियत से रात के अंधेरे में चोरी छिपे गंदे स्थान पर जहां पर चहू ओर असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलायी हुई है, ऐसे स्थान पर हिन्दओं के आराध्य देवों की मूर्ति बिठायी जाना या प्रकट होना जांच का विषय हैकिन्तु सामाचार पत्रों में यह उल्लेखित किया जा रहा है भाजपा पार्षद कब्जा करा रहा है, जिससे भाजपा पार्षदगण की छवि धूमिल हो रही है, और साथ हि साथ भाजपा संगठन कि नीति सिद्धांत व विचारधारा के प्रति भी जन मानस में नकारात्मक संदेश जा रहा है ऐसी दशा में संबंधीत के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त परिस्थित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त वर्णित लोक हित की बहूमूल्य भूमि के मामले में भाजपा पार्षदगण की छवि को धुमिल किया जा रहा है, उसे संरक्षित करते हुए संबंधीत के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर 3 दिवस में परिषद के भाजपा पार्षदगण को अवगत कराया जाए। मामले में नगर पालिका सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के सामने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने के नियत से चबूतरा बनाकर उसपर भगवान श्री राम सीता माता की मूर्ति स्थापित की गई थी जब मामला संज्ञान में आया तो हम लोग मौके पर पहुंचे परंतु उसके पूर्व ही मौके से भगवान की मूर्ति और चबूतरा कथाकथित लोगों द्वारा हटा दिया गया इस मामले की शिकायत थाने पर भी की गई है और इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो उसके लिए भी एक चौकीदार नियुक्त किया गया है जो वहां चौकीदारी भी कर रहा है।