logo

दुकान जमीन विवाद मामले में व्यापारी के साथ मारपीट के विरोध में सर्व सिंधी समाज व व्यापारियों ने बाजार बंद रख किया प्रदर्शन, कड़ी कार्यवाही की मांग, सोपा ज्ञापन

नीमच। दुकान जमीन विवाद मामले में धनलक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक नारियल व्यापारी के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को सर्व सिंधी समाज और व्यापारी वर्ग ने बाजार बंद रख प्रदर्शन किया।सभी व्यापारी और सिंधी समाज व पदाधिकारी बड़ी संख्या में भारत माता चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से विशाल रैली नारेबाजी करते हुए निकल गई यह रैली सपा कार्यालय पहुंची जहां सर्व सिंधी समाज और व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री सांसद विधायक आईजी डीआईजी सहित अन्य के नाम दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,इस दौरान सुबह से ही सभी व्यापारियों और सिंधी समाज ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखा,दिए ज्ञापन में बताया गया कि 11 जुलाई 2024, गुरुवार को दोप 01 बजे के लगभग नीमच के व्यवसायी संतोष रामनानी एवं उनके पुत्र मोहन रामनानी को वीर पार्क रोड़ स्थित फर्म धनलक्ष्मी ट्रेडर्स पर  लगभग 18 से 20 व्यक्तियों द्वारा दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया गया एवं मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर रोड़ पर फेक दिया गया।यह घटना नीमच नगर के लिऐ पीड़ा दायक है तथा नीमच के व्यापार जगत के लिये चिन्ता का विषय है घटना में संतोष रामनानी एवं मोहन रामनानी को जान से मारने की कोशिश की गई, घटना को दो दिन बीत चुके है। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है।इस घटना से हर वर्ग में आक्रोश है ज्ञापन में आग की गई है कि शहर हित व नगर हित में आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही हो जिससे की शहर की फिजा माहोल नही बिगड़े।नीमच शहर में इतने खौफनाक निर्मम तरीके से हमले की घटना कई बार हो चुकी है, जिसमें की कानुन व्यवस्था को खुली चुनोती दी जा रही है। शहर में शांति, सुरक्षा व नीमच के व्यापार जगत को देखते हुवें, इस मामले में त्वरित कार्यवाही की जाए, नीमच नगर एक शांति प्रिय शहर है, उक्त घटना से शहर में भय का वातावरण निर्मित हो गया है आम आदमी एवं व्यापारी अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहा है।घटना में शामिल अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर उन पर धारा 109 तथा अन्य कड़ी-कड़ी धाराए लगाकर कार्यवाही की जाए,जिससे की इस प्रकार की घटना दोबारा घटना घटित ना हो, शहर का व्यापारी वर्ग उपरोक्त घटना की कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी व्यापारियों ने विधायक निवास का घेराव किया जिसके बाद विधायक दिलीप सिंह परिहार भी एसपी कार्यालय पहुंचे और सर्व सिंधी समाज व्यापारी वर्ग के साथ एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात कर दोषियों पर वैधानिक और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Top