logo

जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष ने सोपा ज्ञापन, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम झिरमिर मैं खेत पर कब्जा करने की नीयत से एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।इस मारपीट में शिवलाल माली के परिवार की महिला व बुजुर्ग घायल हुवे है जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है।पुलिस ने दोनों पक्षो पर कार्यवाही की है।उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ एसपी कार्यालय पर शिकायती पत्र सोपा जिसमे पीड़ित पक्ष कृष्णा बाई ने बताया कि उसकी कृषि भूमि पर उसके सास ससुर देवर व ट्रैक्टर चालक खेत की हकाई कर रहे थे तभी वहां पर गांव के ही तेजपाल पिता देवा गुर्जर मनोहर पिता लक्ष्मी नारायण गुर्जर दिनेश पिता लक्ष्मण गुर्जर लक्ष्मण पिता कन्हैया लाल गुर्जर व उनके परिवारजन एक मत होकर आए और इनके साथ लाठियां से हमला कर दिया वही ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचा है और जो महिला वीडियो बना रही थी उसका मोबाइल भी छीन लिया वही जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गए इस मारपीट में कृष्णा बाई व ससुर मांगीलाल माली घायल हुवे है इस मामले में पुलिस चौकी डिकेन पर शिकायत की गई परन्तु पुलिसकर्मियों द्वारा मन माफिक प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गई,ओर आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई जिससे पीड़ित परिवार  पर जान का खतरा बना हुआ है।

Top