logo

गरीब व विधवा महिलाओं को पट्टा दिए जाने की मांग, पार्षद सहित महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।सिटी वार्ड नंबर 6 में निवासरत विधवा व गरीब महिलाओं को पट्टा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को वार्ड पार्षद दारा सिंह यादव महिलाओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वार्ड नंबर 6 में किरण बाई पति प्रताप यादव, चोमेला बाई पति स्वर्गीय मोहन जाटव, कलाबाई पति स्वर्गीय नानूराम जाटव, चमेली बाई पति स्वर्गीय देवी सिंह जाटव वार्ड नंबर 6 में विगत लंबे समय से निवासरत है और कच्चे मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है वर्तमान में बारिश का समय चल रहा है कभी भी कच्चा मकान अति वर्षा के चलते ढह सकता है ऐसे में उपरोक्त महिलाओं को शासन की योजना के तहत पट्टा आवंटित किया जाए ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

Top