logo

नियमितीकरण आदेश के बाद भी सफाई कर्मचारियों को मिल रहा अस्थाई का वेतन, 7 माह बीत जाने पर भी नही होरहा आदेश का पालन, सोपा ज्ञापन

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका में पदस्थ 64 अस्थाई कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से नियमितीकरण के आदेश जारी किए गए हैं परंतु 7 माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा अब भी उन्हें अस्थाई कर्मचारी का वेतन 5120 रुपए दिया जा रहा है जिसको लेकर कर्मचारियों ने नगर पालिका सीएमओ को भी पत्र सौंप कर आदेश में अंकित 15500 प्रति माह देने की मांग की है परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसको लेकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे थे जहां उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के आदेश का पालन करने की मांग को लेकर मांग पत्र कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है दिए गए आवेदन में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा नीमच नगर पालिका में 64 अस्थाई कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से स्थाई कर दिया गया है और स्थाई के आदेश में वेतन 15500 अंकित किया गया है परंतु 7 माह बीत जाने के बाद भी हमें अस्थाई कर्मचारी का वेतन 5120 ही दिया जा रहा है जिसको लेकर भी कई बार हमारे द्वारा नगर पालिका सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत कर वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है आज उक्त मामले को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है साथ ही समय पर निराकरण नहीं होने की दशा में न्यायालय की शरण लेने की बात सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई है।

Top