logo

सब्जी मंडी में ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समीप अतिक्रमण हटाने की मांग, फूल माली सैनी समाज में सोपा ज्ञापन, पूर्व में हुई कार्रवाई से नाखुश समाज जनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

नीमच।सब्जी मंडी परिसर में स्थित ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के समीप किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग नीमच फूलमाली सैनी समाज द्वारा पूर्व में की गई थी जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और संबंधित अधिकारियों को भी हुई थी जिसके बाद 26 जून को नगर पालिका के अधिकारियों ने मामूली कार्रवाई कर इति श्री कर दी, जिससे ना खुश नीमच फूल माली सैनी समाज के सदस्य मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष सब्जी मंडी से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि पूर्व में हमारे द्वारा की गई शिकायत पर 26 जून को नगरपालिका के अधिकारी मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे थे परंतु केवल त्रिपाल हटाकर कार्रवाई में इति श्री कर दी गई,जबकि वहां पर बॉस बल्ली और पाइप एंगल आदि हटाने में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा आना-कानी की गई। फूल माली सैनी समाज ने ज्ञापन में बताया है कि नगर पालिका के अधिकारी किसी दबाव में काम करते हैं और ठोस कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है नगर पालिका द्वारा विशेष समुदाय के दुकान संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है और राष्ट्रीय संतों की प्रतिमाओं के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने में नगर पालिका अपने दायित्व से पीछे हट रही है फूल माली सैनी समाज ने आरोप लगाए हैं कि विशेष समुदाय के लोग पहले लंबी चौड़ी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और फिर अपने मिलने वालों को भारी रकम लेकर दुकान या जमीन का सौदा कर दिया जाता है सब्जी मंडी में यह खेल वर्षों से चल रहा है और नगर पालिका को इसकी भनक भी नहीं है दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते सब्जी मंडी में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं के समीप से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो सैनी समाज को मजबूरन धरना प्रदर्शन जाम आदि जैसे आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा।

Top