नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली अमर कॉलोनी निवासी विधवा महिला रुक्मिणी देवी पति स्वर्गीय राधेश्याम धानुक ने बघाना थाने की पुलिस पर बयान के दौरान मारपीट के आरोप लगाए हैं साथ ही दोषी को संरक्षण देने के आरोप भी महिला द्वारा पुलिस पर लगाए गए हैं और उसके साथ थाने में मारपीट का वीडियो भी उपलब्ध कराया है उक्त मामले में पीड़ित महिला रुक्मिणी देवी ने कलेक्टर और एसपी के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह अमर कॉलोनी के निवासी है और 30 दिसंबर 2023 को उसके द्वारा थाने पर अज्ञात व्यक्ति से परिवार को जान माल का खतरा होने व परिवार की सुरक्षा के संदर्भ में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर 10 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे के लगभग वह अपने पुत्र विजय के साथ अपने बयान दर्ज कराने बघाना थाने पर गई थी जहां जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह बिसेन मिले जिस पर वहां मौजूद दिलीप जाट ने हमारे बयान लिए बयान के दौरान ही मेरे द्वारा वहां मौजूद अधिकारी वीरेंद्र बिसेन से यह निवेदन किया गया कि उक्त मामले की शिकायत मेरे भाई मुकेश द्वारा भी 28 दिसंबर को की गई थी उस मामले को भी जांच की जाए जिस पर अधिकारी भड़क गए और मुझसे बदतमीजी से पेश आने लगे,मेरे साथ अपशब्दों का प्रयोग कर मुझसे झूमा झपटी करने लगे जिस पर मेरे पुत्र विजय ने बीच बचाव किया तो वह मौजूद पुलिस अधिकारी वीरेंद्र बिसेन ने उसके साथ भी मारपीट करते हुवे चाटे जड़े और असत्य धारा 151 में मुकदमा बनाकर गिरफ्तार कर लिया जिनकी जमानत शाम 6:00 बजे नायब तहसीलदार के न्यायालय में 25 हाजर रु देकर की गई,इस मामलर की शिकायत मेरे द्वारा एसपी के समक्ष भी की गई है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है दिए गए ज्ञापन में उपरोक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।