नीमच।मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ जिला नीमच इकाई के बैनर तले जिले के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा।शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुचे।जहा उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी को सौंपा ।ज्ञापन में बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। उनकी मुख्य मांग है कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को समाप्त की जाए।केंद्र सरकार के पेंशनरों के बराबर प्रदेश के पेंशनरों को महंगाई राहत 4% दिया जाए।ज्ञापन में बताया को पेंशनरों को इस सब समस्याओं के चलते आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। अतः मुक्त समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए।