logo

परिचित 2 घंटे के लिए ले गया गाड़ी मांग कर, अब 5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दी गाड़ी, तो एसपी को हुई शिकायत

नीमच। एक परिचित द्वारा दूसरे परिचित से अपने निजी काम हेतु 2 घंटे के लिए उसकी गाड़ी मांगी गई और 5 दिन बित जाने के बाद भी गाड़ी नही दी जा रही है,गाड़ी मांग ने पर पहले परिचित द्वरा गाड़ी मालिक को धमकियां देकर जूठे केस में फंसाने की बात कही जा रही है,उक्त मामले को लेकर पीड़ित गाड़ी मालिक द्वरा शुक्रवार को एसपी कार्यलय पहुच दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा व गाड़ी वापस दिलाने की मांग की।

Top