नीमच। शिवसेना उद्धव ठाकरे युवा सेना उज्जैन संभाग इकाई के तत्वाधान में नीमच जिला इकाई द्वारा शुक्रवार दोपहर 4 बजे शिव सैनिक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और गौ माता पर ज्वलनशील पदार्थ तेजाब फेंकने की घटना कारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर चंद्रपाल सिंह धार्वे को सोंपा।हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में शिवसेना पदाधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों और असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के नीमच सिटी क्षेत्र में मुक प्राणी गौ माता पर तेजाब फेंक कर गौ माता को जख्मी करने की साजिश रची गई। उक्त असामाजिक तत्वों द्वारा गौ माता के साथ अभद्र व्यवहार कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया। शिवसेना युवा सेवा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शहर में सीसी टीवी कैमरा में रिकॉर्डिंग घटनाक्रम विस्तार से एवं प्रशासन स्तर पर प्रकरण की निष्पक्ष कानूनी जांच की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि शिव सैनिकों द्वारा गौ माता पर किए जा रहे हैं अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और पूरे मामले की निंदा की गई। और ऐसे घटनाक्रम को सख्त कानूनी कार्रवाई के माध्यम से रोकने की मांग की गई तथा दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की,शिवसेना द्वारा जिला प्रशासन से आह्वान किया गया की 10 दिन के भीतर उक्त मामले की निष्पक्ष कानूनी जांच की जाए अन्यथा नीमच बंद एवं उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन का वाचन आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने किया इस अवसर पर युवा सेना उज्जैन संभाग प्रचार मंत्री अर्जुन सिंह बागरी, युवा सेना उज्जैन संभाग प्रमुख विनोद कुमार नायक, शिवसेना जिला प्रमुख नीमच ओमप्रकाश भाटी, निखिल वाल्मीकि, विनोद गुर्जर ,अरमान बागड़ी, लोकेश खेरे ,मोहित प्रजापति ,दुर्लभ ग्वाला, मंदसौर शिवसेना जिला प्रभारी शुभम कच्छावा, अमन सांवरिया ,ऋषि खेरे,, विशाल राव, रोहित यादव ,मोनू शर्मा, तुषार ग्वाला, गोपाल राव, अनुज ग्वाला, अनुज राव सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।