नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले एकता कॉलोनी झुग्गी बस्ती में एक महिला के आतंक से कालोनी वासी परेशान है कॉलोनी वासियों ने महिला पर अवैध रूप अधिवासी होकर देह व्यापार करवाकर अश्लीता फैलाने व मना करने पर असामाजिक तत्वों को बुलाकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए है।जिसकी शिकायत भी कॉलोनी वासियों द्वारा पूर्व में बघाना थाने पर कर रखी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण महिला द्वारा कालोनी वासियों से निरन्तर विवाद व मारपीट करवाई जा रही है,जिसको लेकर आज मंगलवार को एकता कालोनी वासी कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहां उन्होंने एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि वह लोग एकता कालोनी झुग्गी बस्ती नीमच में निवास करते है और सभी मजदुरी वर्ग से है मोहल्ले में वर्तमान में पारीबाई नामक महिला अवैध रूप से मोहल्ल में अधिवासित है जिसके सम्बन्ध विशेष वर्ग के घाघु मुसलमान से है और यह लोग एक संगठीत आपराधिक गैग संचालित करते है इसी खोफ़ के चलते उक्त पारिबाई द्वारा मोहल्ले मे नाबालिग लड़कीयो व महिलाओ को अवैधानिक तौर से बुलाकर अपने घर में अवैध रूप से उनसे अवैधानिक व्यवसाय वेश्यावृति करवाती है जिसके चलते उक्त क्षेत्र में कई असामाजिक तत्व एव आराधिक प्रवृति के लोगो का डेरा जमा रहता है यह लोग आस पास के रहवासीया की बहन बेटीयो पर भी गंदी नजर रखते हुवे गंदी गंदी अश्लील फब्तीया कसते है और अश्लीलता फैलाते है। कालोनी वासियो द्वरा मना करने पर यह लोग अपनी विशेष वर्ग के लोगो को बुलाकर खुल्ले आम हथियार लहराकर खौफ कायम करते व धमकीया देते कि किसी ने इस कृत्य के खिलाफ आवाज उठाई तो उसको जान से खतम कर देगें और उसकी बहन बेटीयो से खुल्लेआम बिच बजार में वेश्यावृति करवायेगें, उपरोक्त लोग धर्मातरण के लिये अपने खौफ से नाबालिग लड़कीयो को गुमराह कर रहे है व दबाव बना रहे है। उक्त कृत्यों के संबंध में मोहल्ले वासियों ने दिनांक 18.07.2024 को विरोध किया तो,पारीबाई ने अपने गिरोह के 40-50 व्यक्तियों को बुलाया और एकमत होकर लाठी डण्डे, तलवारे, हॉकी बेसवाल व अन्य धारदार हथियार लेकर पुरे मोहल्ले में लोगो के घरो में जबरन घुस कर गुण्डा गर्दी की और महिलाओं को डराया धमकाया ओर अश्लील गालियां भी दी,जाते जाते यह भी कहा कि आज के बाद अगर किसी ने कोई विरोध किया तो उनकी भी बहन बेटियों को जबरन उठा ले जायेगें और उसको हैदराबाद लेजाकर बेच देगें। जिसके संबंध मे कॉलोनी वासी रिपोर्ट करने के लिये बघाना थाना गये तो पुलिस ने उक्त आरोपी गणों के खिलाफ रिपोर्ट नही लिखी और भगा दिया।यही नही उक्त आरोपीगण द्वारा अपने संरक्षण में इसी क्षेत्र में किसी वसीम नामक व्यक्ति से सरेआम नशे की अवैधानिक वस्तुऐं गाजा आदि बेचा जा रहा है और इन लोगों ने ही उसे संरक्षण दे रखा है यह लोग निरन्तर अपराध को अपने खौफ के बल पर अंजाम दे रहे है जिसकी समय समय पर संबंधित पुलिस थाने में सूचना देने के उपरान्त भी
पुलिस इन आरोपीगण के खिलाफ कार्यवाही नही कर रही है जिसकी वजह से कालोनी वासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाकर उक्त आरोपीगण को तुन्तर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया जावे और कॉलोनी वासियो की जान माल व इज्जत की सुरक्षा प्रदान करवाई जावे।साथ ही उक्त महिला को कालोनी से बेदखल किया जाए।