logo

शिवसेना युवा सेना ने की फिलिस्तीन झंडा लहराने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा,

नीमच। शिव सेना युवा सेना उद्धव ठाकरे जिला इकाई संगठन के तत्वाधान में नीमच जिले के विभिन्न शिव सैनिकों ने बड़ी संख्या में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर  विगत दिनों पुस्तक बाजार में विदेशी फिलिस्तीनी ध्वज लहराने के विरोध में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत दिवस मुहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस के मध्य वर्ग विशेष के लोगों द्वारा विदेशी ध्वज फिलिस्तीन सार्वजनिक रूप से पुस्तक बाजार क्षेत्र में लहराया गया जिसके वीडियो भी नीमच शहर के सभी मोबाइलों में सार्वजनिक रूप से वायरल हुए थे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की शांत फिजा को खराब कर दंगे फसाद कराने के  प्रयास करने की साजिश रची गई। वर्ग विशेष के लोग आए दिन इस प्रकार की घटनाएं नीमच शहर में करते रहते हैं। इससे शहर में हिंदू मुस्लिम वर्ग में लड़ाई झगड़ा होने के सम्भावना रहती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से  नगर में  सीसीटीवी कैमरों की संख्या और बढ़ाए जाए ताकि इस तरह के आपराधिक कृत्य खुलेआम नहीं हो सके और शहर की शांत फिजा में शांति रह सके। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की विस्तार से जांच करवा कर दोषी आरोपी पाए जाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उनके खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर  रासुका कानून लगाने की भी मांग की गई ताकि भविष्य में कोई भी सामाजिक तत्व इस प्रकार की घटना कारित नहीं कर सके और शहर में शांति बनी रहे फिलिस्तीनी झंडे लहराने से शहर में सर्व हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।इस प्रकार की देश विरोधी आतंकारी घटनाओं को रोकने की मांग की गई है। प्रशासन से मांग की गई है शिवसेना ने इस मामले की विधिवत नियमानुसार निष्पक्ष जांच कर दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।शिवसेना इकाई के समस्त पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकार के देश विरोधी घटना की  तीव्र निंदा की गई  और भविष्य में इस प्रकार की पुनरार्वती नहीं हो इसके उपाय करने की मांग की गई है। उक्त मामले में यदि 10 दिन के अंदर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो नीमच जिले की शिवसेना इकाई द्वारा क्रम वार विधिवत आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करे ताकि शहर की शांत फिजा शांत रह सके।इस अवसर पर शिवसेना पदाधिकारियों ने विगत दिनों बगीचा नंबर 13 क्षेत्र में गायों पर एसिड छिड़कने की घटना हुई थी उसे मामले में भी जांच में तेजी लाने की मांग भी की गई।ज्ञापन सौंपते समय आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ के मार्गदर्शन में युवा सेना प्रचार मंत्री उज्जैन संभाग अर्जुन सिंह बागरी,युवा सेना उज्जैन संभाग प्रमुख विनोद कुमार नायक,शिव सेना जिला प्रमुख ओम प्रकाश भाटी , सुमित कलोसिया निखिल संगत ,आयुष नायक ,रोहित बलवंत मोर, तुषार ग्वाला, दुर्लभ ग्वाला ,विनय यादव ,मानस गहलोत, कान्हा भाटी, काना नायक, कन्हैया शंकर एवं सुमित ग्वाला सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

Top