नीमच। जिले के ग्राम अड मालिया के ग्रामीणों ने गावठाण आबादी क्षेत्र की भूमि को मोजा पटवारी के द्वारा जबरन शासकीय घोषित करने व वर्षों पुरानी भूमि भूखण्ड मकान को गावठान की घोषित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया कि वे ग्राम वासी ग्राम अडमालिया तह0 नीमच के निवासी है प्रार्थी गणों की गाँव में ही ग्राम के बीचो बीच उनके कब्जे की भूमि है ओर उसपर वर्षों से उनके पूर्वजों के समय से निवास करते चले आ रहे थे उक्त भूमि के समीप एक चारभुजा नाथ का मंदिर भी स्थित है जो भी वर्षो पुराना है लेकिन उक्त मकान कच्चे होने के कारण प्रार्थीगण मकान को पक्का बनाने में आर्थिक स्थिति के कारण सक्षम नहीं है उक्त स्थान पर लगभग 25 परिवार निवास करते है लेकिन भूमि को मोजा पटवारी शासकीय घोषित करने को आमादा है जबकि उक्त भूमि हमारे कब्जे आधिपत्य की होकर वर्षो पुरानी है जो बापदादाओ के समय से चली आ रही है।मोजा पटवारी ने पैसो के लालच में गाँव की शासकीय चारागाह की भूमि पर पटटे प्रदान कर दिये गये है लेकिन जो ग्राम वासियों की कब्जे की वर्षों पुरानी है उक्त भूमि पर पटटे प्रदान नहीं किये जा रहे है और शासकीय बता रहा है।पटवारी के द्वारा अपने कार्य में घोर लापरवाही की जा रही है जिसकी जांच कर पटवारी पर कार्यवाही कर उसे हटाया जाए।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि गाँव की उक्त भूमि ग्राम वासियों की कब्जे की व वर्षो पुरानी बापदादाओ के समय से चली आ रही है इस कारण उक्त भूमि को शासकीय घोषित नहीं किया जाकर कब्जे के आधार पर पट्टे प्रदान किए जाए।