logo

गाँव मे अधूरी सड़क व पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्राम मेलकी मेवाड व सेमली मेवाड के रहवासियों ने सोपा ज्ञापन

नीमच। गाँव मे अधूरी सड़क व पुलिया निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम मेलकी मेवाड व सेमली मेवाड के रहवासियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा,जिसमे बताया गया कि वे ग्राम मेलकी मेवाड व सेमली मेवाड के रहवासी है ग्राम पालसौडा से मेलकी मेवाड व सेमली मेवाड, केनपुरिया ठिकरिया आदि गांव के आने जाने का रास्ता शासन की योजना मे डामरीकरण स्वीकृत हुआ और ठेकेदार द्वारा पिछले दो ढाई साल से काम किया जा रहा है जो रोड 3 किलोमिटर के लगभग है जिसमे तीन पुलिया है जिसमे बाला खारी की पुलिया का काम अभी तक अधुरा होकर उस पर विद्युत लाईन 11000 केवी की निकली हुई है जिसके तार इतने नीचे लटके हुए है कि पुलिया का काम पुरा नही होने के बाद भी लोगो को मजबुरीवश उस पर होकर निकलना पड रहा है उक्त मेलकी मेवाड़ से गांव पालसौडा में पढ़ने लगभग 100 से अधिक बच्चे आते है तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पालसौडा लगने से इलाज आदि के लिए आये दिन मरीज व उसके परिवारजनो का आना जाना रहता है लेकिन सड़क का व पुलिया का निर्माण नहीं होने व पुलिया के साइड मे जो वैकल्पिक रास्ता बना रखा था वह भी अभी बरसात होने से बह गया है और ठेकेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देकर रास्ते को दो ढाई साल से अधूरा रखा है जिससे ग्रामीणजनो को काफी असुविधा हो रही है और बच्चे समय पर पडने तक नहीं जा पा रहे है।आवागमन में जो विद्युत तार लटके हुए है उनसे शाम को अंधेरे मे या दिन मे कोई भी चेपट मे आकर जनहानि हो सकती है।ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त समस्या का निराकरण करवाया जाकर रोड व पुलिया का कार्य पुर्ण कराया जावे और जो पुलिस पर विद्युत तार लटक रहे है उन्हे पोल सिफ्ट कराया जाकर दुर कराये जाए ताकि कोई घटना घटित ना हो।

Top