logo

सिखवाल समाज विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन, मामला नर्सिंग कॉलेज की आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने का

नीमच। जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा बीते दिनों नर्सिंग कॉलेज हेतु आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिससे नाखुश सिखवाल समाज के सदस्य मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उक्त कार्रवाई के विरोध में एक ज्ञापन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के सामने एवं आम्रपाली रिसॉर्ट के पास अति प्राचीन (लगभग 100 वर्ष) सिखवाल ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री खेजड़ी वाले भेरुजी महाराज का देव स्थान है तथा श्री श्रृंगेश्वर बालाजी महाराज भी स्थापित है। नगर पालिका द्वारा एक वर्ष पूर्व मंदिर परिसर का सीमांकन कर पंचनामा बनाया गया था | उक्त मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु बाउंड्री वाल निर्मित की गई थी, किंतु प्रशासन द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर समाज के आराध्य गुरु श्री शृंगी ऋषि जयंती के आयोजन के एक दिन पूर्व दिनांक 20/07/2024 को लगभग दोपहर 02:45 बजे बिना नोटिस एवं जानकारी के पूरे प्रशासनिक अमले के साथ देव स्थान की बाउन्ड्री वाल दो पानी की टंकी एवं मंदिर उद्यान के पेड़ पौधों (लागत लगभग 2,50,000 रुपए) को JCB द्वारा पूर्ण तोड़ दिया गया,जबकि उपस्थित समाजजनों द्वारा तहसीलदार से निवेदन किया गया की हम इस बाउन्ड्री वाल को खुलवालेंगे हमको दो दिन का समय दिया जाए ताकि हम हमारा गुरु पूर्णिमा पर्व का त्योहार को आयोजित कर सके किन्तु तहसीलदार द्वारा समाजजनों का निवेदन अस्वीकार करते हुए महिलाओं के साथ बत्तमीजी कर प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी दी गई एवं उक्त कार्यवाही बिना सूचना एवं अनुमति पत्र के की गई। साथ ही की गई कार्यवाही हेतु कोई भी प्रशासनिक पत्र या आदेश नहीं बताया गया।समाज के आराध्य गुरु श्री शृंगी ऋषि जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष वाहन रैली का आयोजन समाज द्वारा धूमधाम से किया जाता है किन्तु प्रशासन द्वारा वाहन रैली की अनुमति भी निरस्त कर दी गई एवं नीमच कैंट थाना अधिकारी के द्वारा धमकाया गया की आप यदि रैली निकालते है तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी |जबकि अन्य सामाजिक रेलियों को सदैव अनुमति दी जाती है सिखवाल ब्राह्मण समाज के साथ भेदभाव किया गया है।समाज के आराध्य गुरु श्री शृंगी ऋषि जयंती के पर्व पर की गई इन कार्यवाहियों को सोची समझी साजिश एवं द्वेषता के द्वारा किया गया है जिससे सम्पूर्ण सिखवाल ब्राह्मण समाज की आस्था पर आघात हुवा है जिस को लेकर समाजजनों मे रोष व्याप्त है।नगर पालिका CMO द्वारा मीडिया के माध्यम से समाज की एक महिला के विरुद्ध नामजद एवं समाजजनों पर FIR की कार्यवाही हेतु पत्र जारी करने की पुष्टि की गई।जिससे ऐसा प्रतीत होता है की यह कार्यवाही साजिश एवं द्वेषता के तहत की गई है। उक्त कार्यवाही से समाजजनों मे भय एवं असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न गया है।ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त द्वेषतापूर्ण की गई कार्यवाहीयों की निष्पक्ष जांच की जावे,समाजजनों की भावना एवं आस्था को ध्यान मे रखते हुए उचित कार्यवाही की जाए,साथ ही आगामी कार्यवाहियों को रोकने हेतु नगर पालिका एवं प्रशासन को आदेशित किया जाए।यदि समाज जनों को उचित न्याय नहीं मिलता है तो सम्पूर्ण भारतवर्ष के सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल की जावेगी जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी |

Top