logo

कोर्ट में चल रहे जमीन विवाद को लेकर अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ कि मारपीट, मामला पहुचा थाने

नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले भोलियावास से जावद रोड पर आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच अज्ञात लोगों द्वरा एक युवक को रास्ते में रोक कर उसके साथ लाठी से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित द्वरा थाने पर की गई है।मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय यश कैथवास पिता विपिन कैथवास हमेशा की तरह आज भी अपनी मोटरसाइकिल से जावद काम के लिए जा रहा था। तभी शाईन मोटरसाइकिल पर भरभड़िया से नीमच की तरफ आ रहे अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया ओर उसके साथ गाली गलौज कर लाठी से हमला कर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही यश के परिजन और दोस्त भी मौके पर पहुचे व उसे कैंट थाना ले गए ।पीड़ित यश ने बताया कि हमलावर युवकों ने जाते-जाते मुझे धमकी दी है कि कोर्ट में चल रहे राजू के केस से अलग हटजा,वरना अंजाम बुरा होगा।बीती रात भी इस तरह की धमकी यश को मिली थी। यश ने बताया कि जमीन को लेकर एक विवादित मामला कोर्ट में चल रहा है। उसी के लिए दबाव बनाने को लेकर यह हमला किया गया है। यश जावद में हीरो शोरूम पर कार्य करता है। यश के साथ मारपीट की घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच घटित हुई है।यश का कहना है कि भाषा शैली से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मुझ पर हमला करने वाले बाहर के लोग थे।फिलहाल पीड़ित यश द्वरा उक्त घटना क्रम की शिकायत केंट थाने पर की गई है,जिसपर पुलिस जाँच में जुटी है।

Top