नीमच। जिले की ग्राम पंचायत आंत्रीबुजुर्ग में स्थित शाश्किय तलाब व गोचर की भूमि पर गाँव के ही लोगो द्वरा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है,उक्त मामले की शिकायत पूर्व में सरपंच द्वरा जिला प्रसाशन को की गई थी परंतु अब तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण गोचर की भूमि व गाँव मे स्थित शाश्किय तलब जो कभी 16 हेक्टेयर हुवा करता था आज अतिक्रमण के कारण 5 हेक्टेयर के करीब रह गया है ओर निरन्तर अतिक्रमण जारी है जिसको लेकर आज गुरुवार को ग्राम आतरीबुज़ुर्ग के सरपंच व ग्रामण कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया कि गाँव मे गौचर भूमि सर्वे नं. 179 रकबा 10.95हे, सर्वे नं. 1 रकबा 3.648., सर्वे नं. 1 शासकीय रकबा 0.81हे.व उसके आसपास और भी भूमियां स्थित है, जिस पर ग्राम के 6-7 व्यक्तियो व अन्य कई बाहरी व्यक्तियो द्वरा गाँव की शाश्किय भूमि पर अवैध रूप से अपने मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहे हैं,जिसके कारण मवेशियों को चराने में काफी समस्या उतपन्न हो रही है उक्त संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा मौखिक रूप से कई बार उक्त अतिक्रमण कर्ताओ को अवैध अतिक्रमण नहीं करने व अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, किन्तु उनके द्वारा अब तक मौके पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है ओर निरन्तर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण गांव की शाश्किय गोचर व तलाब की भूमि पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध योग्य कार्यवाही की जाकर मौके पर से अवैध अतिक्रमण हटावाया जाकर भूमि का सीमांकन करवाया जाए।