नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेख रंजन के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करों व बदमाशों घरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जीरन द्वारा किसानों के खेत से विद्युत मोटर, केबल व कृषि उपकरण चुराने वाले वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया।मिली जानकारी कर अनुसार।दिनांक 24.07.2024 को पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबिर सूचना पर चीताखेडा में नाकाबंदी कर चैकिंग करते छोटो लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 से आरोपी सुरज पिता पारसमल मीणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब व किसानों के खेतों से चोरी किए गए कृषि उपकरण फुव्वारे, स्टार्टर, स्वीच, विद्युत मोटर के टूटे हुए टुकड़े,एक लोडिंग टेम्पो एमपी 14 एलसी 2174 जप्त किये गए है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ में जीरन क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर खेतो से कृषि उपकरण चोरी करना व अवैध रूप से कच्ची शराब निर्माण कर तस्करी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अनुसंधान जारी है। फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने पर अन्य सम्पत्ति संबंधित प्रकरणो मे पूछताछ कर कार्यवाही की जावेगी। घटना के संबंध में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस ने एक आरोपी सुरज पिता पारसमल मीणा उम्र 22 साल नि० भीमपुरा थाना जीरन को गिरफ्तार कर अन्य फरार आरोपी प्रकाश पिता भेरूलाल मीणा नि० धामनिया जागीर, भेरूलाल पिता घनराज मींणा नि० धामनिया जागीर की तलाश शुरू की है।इस कार्यवाही में निरी० मनोज सिंह जादौन व थाना जीरन पुलिस टीम की सराहनीय व प्रशंसनीय भूमिका रही।