नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कॉलोनी जुग्गी बस्ती में कॉलोनी वासियों ने एक महिला के मकान पर ताला लगाकर उसे बेघर कर दिया और अब महिला दर-दर भटकने को मजबूर है कॉलोनी वासियों ने उक्त महिला पर चरित्रहीनता के साथ-साथ कॉलोनी में वेश्यावृत्ति करने के आरोप लगाते हुए कुछ युवकों को बुलाकर मारपीट करने के और आरोप लगाए है,जिसको लेकर कॉलोनी वासियों ने पूर्व में एसपी और कलेक्टर सहित संबंधित थाने पर शिकायत दर्ज कर रखी है और अब कॉलोनी वासियों ने एक मत होकर महिला के घर पर ताला लगा दिया है वक्त मामले की शिकायत पीड़ित महिला पार्वती उर्फ पारी बाई पिता स्वं. बहादुर भील निवासी एकता कॉलोनी ने एसपी को आवेदन देकर की है जिसमे उसने बताया कि उसका नाम पार्वती उर्फ पारी पिता स्वं. बहादुर भील एकता कॉलोनी की निवासी होकर मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों एवं अपने छोटे भाईयो का भरण पोषण करती है दिनांक 18.07.2024 को हमारे मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों एवं लोगों की बातों में आकर हमारे मोहल्ले के लोगों द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई थी और हमें घर खाली करने की धमकी दी गई थी जिस पर उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक लिखित आवेदन दिनांक 20.07.2024 को दिया गया था किन्तु उक्त आवेदन पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।दिनांक 25.07.2024 को समय रात्री 09.00 बजे करीब वह अपने बच्चों एवं भाईयों के साथ घर पर सो रही थी तभी मोहल्ले के करीब 15 व्यक्ति जिनमें औरतें भी शामिल थी जिनमें आकाश उर्फ आका पिता कालु, संतोष पिता कालु, कुलदीप, अर्जुन पिता कालु, उदयसिंह डांसर,अरविंद पिता कस्सु, सोनु पति संतोष, पार्वती पति आका, लक्ष्मी पति सेफ पिला पिता कालु, इंदिरा पति कस्सु और भी अन्य व्यक्ति और औरतें एकमत होकर मेरे घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट कर गाली गलोच करने लगे, हमें घर से निकाल दिया और हमारे घर के ताला लगा दिया ओर कहा कि आज के बाद इस मोहल्ले मत दिखना नहीं तो यहीं जिंदा जला देंगे अब हम तुम्हारा यह मकान बेच देंग और तुझसे हो सके वो कर लेना,उसके बाद में अपने भाई एवं बच्चों की जान बचाते हुए रेलवे स्टेशन पर सोए और वही रात गुजारी।उपरोक्त व्यक्ति आदतन अपराधी होकर रोजाना मुझे व मेरे परिवारजन को प्रताड़ित कर रहे है और उनके द्वारा मेरे मकान का ताला लगा दियागया है और धमकी दी है कि अगर कोई भी दिखा तो जान से खत्म कर देंगे।उपरिक्त लोग मेरे या मेरे परिवारजन के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते है हमारे द्वारा पूर्व में भी रिपोर्ट को गई थी किन्तु कार्यवाही नही होने से उनके हौंसले बुलंद हो गए है दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त लोगो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर मुझे व मेरे बच्चों एवं भाईयों को पुनः घर में रहने एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।