logo

क्षेत्र में जलभराव व अन्य समस्या निराकरण की मांग, गणपति नगर वासियों विधायक को सौंपा ज्ञापन,

नीमच। चार प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाले गणपति नगर गणेश गार्डन के सामने चौराहे पर एकत्रित हो रहे बारिश के पानी से बने जल भराव के निकासी एवं क्षेत्र में व्याप्त कीचड़ से निजात दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी रविवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिले व उनको एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की, रहवासियों ने गणपति नगर क्षेत्र के फोटो वीडियो भी विधायक परिहार को दिखाए।विधायक दिलीप सिंह परिहार ने रहवासियों की समस्या को गंभीरता से सुना और मौके से ही सीएमओ को फोन पर निर्देश देते हुए समस्या निदान करवाने की बात कही।विधायक ने नपा सीएमओ से कहा कि बारिश के पानी की निकासी करवाकर क्षेत्र में चूरी डलवाकर रहवासियों को कीचड़ की परेशानी से निजात दिलाई जाए।साथ ही रहवासियों ने उक्त क्षेत्र में सीसी रोड की मांग की जिस पर विधायक ने सीसी रोड को लेकर भी आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्र वासी योगेश जैन, मनीष चांदना,कमल चौधरी,सोहन सिंह परमार, अमित सोनी,नरेंद्र शर्मा,नोनू शर्मा,श्याम केमलीया,अजय हाड़ा, मिक्की सहित अन्य उपस्थित रहे।

Top