नीमच। नगर पालिका द्वरा आज 29 जुलाई सोमवार को नपा का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसमे 17 प्रसात्व रखे गए,परंतु दो दिन पूर्व ही शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदो ने उक्त सम्मेलन का विरोध करते हुवे सम्मेलन निरस्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन करलेक्टर को सोपा था।ओर तभी से कांग्रेस के पार्षद नपा के सम्मेलन का बहिष्कार करने का मानस बना चुके थे,इधर आज सोमवार को नपा ने बंगला न 60 में विशेष सम्मेलन आयोजित कर दिया।नपा का सम्मेलन दोपहर 12.30 बजे शुरू होना था,परंतु दोपहर 1.20 तक कांग्रेस का एक भी पार्षद बेठक में नही पहुचा ओर भाजपा के अधिकतर पार्षद भी नदारद रहे,जहा कांग्रेस के 14 पार्षदो ने सम्मेलन का बहिष्कार कर 40 न चौराहे पर ब्लाक व जिला कांग्रेस के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से धरना दिया,वही नपा अद्ययक्ष ओर भाजपा के पार्षद सम्मेलन प्रारम्भ करने को लेकर कोरम पूरा करने के लिए भाजपा के पार्षदो को फोन लगाकर बुलाते नजर आए।दोपहर 1बजकर 25 मिनट पर भाजपा पार्षदो का कोरम पूरा हुवा जिसके बाद कांग्रेस पार्षदो की अनुपस्थिति में नपा का सम्मेलन प्रारम्भ हुवा जो करीब 1.55 पर समाप्त हुवा इस दौरान 17 में से 16 प्रसात्व पास किये गए।सम्मेलन के दौरान भाजपा पार्षदो ने जाजू सागर बांध की भूमि से कब्ज हटाकर डेम की हाइट बढ़ाने,वार्डो में सफाई व्ययस्था को लेकर कर्मचारी बढ़ाने,सब्जी मंडी से अतिक्रमन हटाकर साइकिल स्टेण्ड व साफ सफाई करवाने,नपा के विद्युत कर्मियों को सुरक्षा उपकरण व एक लाइन मेन उपलब्ध करवाने,शहर में स्थित नपा की भूमि से अतिक्रमण हटा कर अधिग्रहण करने,नर्सिंग कालेज की आरक्षित भूमि के आगे शिपिंग कॉम्लेक्स की भूमि रिक्त रखने,पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदकों को प्राथमिकता देने सहित अन्य मुद्दों को निराकरण करने की मांग रखी।बतादे की परिषद का सम्मेलन के दौरान 12.38 पर वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद कविता लोक्स ने परिषद सम्मेलन का बहिष्कार कर सम्मेलन आगामी करने का पत्र सोपा,वही 1.50 बजे के लगभग कांग्रेस के पार्षद हरगोविंद दीवान व महिला पार्षद पोरवाल ने पहुच के अपने अपने आवेदन दिए और रजिस्टर में साइन कर चले गए जबतक 16 प्रस्ताव पास हो चुके थे।
नपा अद्ययक्ष ने कांग्रेस पार्षदो को बताया विकास विरोधी
उक्त सम्मेलन को लेकर नपा अद्ययक्ष स्वाति चोपड़ा ने कांग्रेस पार्षदो को शहर विकास विरोधी बताते हुवे उनकी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन बताया।साथ ही सर्व सहमति से 16 प्रसात्व पास किये जाने की बात कही।ओर कांग्रेस पार्षदो के सभी आरोपो को निराधार व झूठा बताया।
नपा अद्ययक्ष पर लगे जमीनों को खुर्द बुर्द करने के आरोप
इधर कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने नपा अद्ययक्ष पर आरोप लगाते हुवे कहा कि नपा अद्ययक्ष शहर में जमीनों का खेल कर रही है बेशकीमती जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है नपा अद्ययक्ष का शहर विकास से कोई सरोकार नही है नपा अद्ययक्ष अधिकतर जमीनों के मुद्दे लेकर बैठक को विशेष सम्मेलन का नाम देती है,कांग्रेस पार्षद उक्त सम्मेलन को अवैध मानते है जिसको लेकर कांग्रेस पार्षदो ने सम्मेलन का बहिष्कार कर लोकतांत्रिक तरीकेसे धरना दिया है,हमारे द्वरा उक्त सम्मेलन निरस्त करने की मांग पहले ही कि जाचुकि हे बिना कोरम पूरा करे सम्मेलन आयोजित किया गया है हम इसका विरोध करते है और आगामी दिनों में ब्लाक व जिला कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदर्शन किया जाएग।
नपा के विशेष सम्मेलन में यह रखे थे 17 प्रसात्व,16 हुवे पास
नपा के विशेष सम्मेलन में 17 प्रसात्व रखे गए थे जिनमे लोकनिर्माण शाखा में पूर्व कार्यरत 1+8 अस्थाई श्रमिकों / संविदा श्रमिकों को आगामी 89 + 89 दिवस के लिए कार्य पर रखने की स्वीकृति, बाग बगीचा शाखा में पूर्व कार्यरत 01 दैनिक श्रमिक एवं पूर्व कार्यरत 38 संविदा श्रमिकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की प्रशासकीय स्वीकृति,सीताराम जाजू सागर डेम (हर्कियाखाल) पर कार्यरत 2 दैनिक श्रमिक को आगामी 89 + 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति,स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 40 अस्थाई जनसेवकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखने,स्वास्थ्य शाखा में पूर्व कार्यरत 307 अस्थाई जनसेवकों को आगामी 89 दिवस के लिये कार्य पर रखने,तरण पुष्कर संधारण हेतु संविदा आधार पर श्रमिक एवं जीवन रक्षक 89 दिवस के लिये कार्य पर रखे जाने की प्रशासकीय स्वीकृति,अटल आश्रय स्थल के चौकिदार व देखरेख हेतु 4 दैनिक श्रमिक को आगामी 89 दिवस की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति,पथ प्रकाश शाखा में कार्यरत 17 दैनिक श्रमिक कार्य पर आगामी एक वर्ष के लिये कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति,प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लेटों का विक्रय पत्र प्रारूप अनुमोदन,10 प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित एमआईजी फ्लेटों का पट्टानामा प्रारूप अनुमोदन,पुरान हॉट मैदान ब्लाक बी की दुकान क्रमांक 12 व 19 की उच्चतम ऑफर स्वीकृ विचारार्थ एवं अनुमोदन,प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित एमआईजी फ्लेटों के प्राप्त उच्चतम ऑफर स्वीकृति विचारार्थ एवं अनुमोदन,धारा 150/151 के अंतर्गत नामांतरण विचारार्थ,नगरपालिका नीमच सीमा क्षेत्र अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि व्यवस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत प्रकरणों में व्यवस्थापन के अनुमोदन,नगरपालिका परिषद की विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखण्डों के पट्टानामा की अवधि समाप्त होने से म.प्र. नगरपालिका (अचल सम्पत्ति का अंतरण) नियम 2016 के नियम 17 के अनुसार लीज नवीनीकरण,नर्सिंग कॉलेज हेतू भूमि आंवटन के संबंध में विचारा जो पास किये गए।वही 17 वा प्रसात्व नगरपालिका सीमा क्षेत्र स्थित विभिन्न अचल सम्पत्तियां, जिनकी प्रविष्ठि ई-पोर्टल पर नहीं है, संबंधित द्वारा पंजीकृत लेख एवं वसीयत के साथ आवेदन पेश किये जाने पर सम्पत्तियों की प्रविष्ठि नियमानुसार सम्पत्तिकर ई-पोर्टल पर दर्ज करने की स्वीकृति के मुद्दे को विस्थापन बोर्ड पर छोड़ा गया।