logo

प्रदेश के आव्हान पर तुलावटी व हम्मालों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। कृषि उपज मंडी मजदूर महा संघ के बैनर तले सोमवार को नीमच कृषि उपज मंडी के तुलावटी व हम्मालों ने मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायाब तहसील दार जाग्रति जाट को सोपा जसमे तुलावटियों को निश्चित मानदेय दिया जाने,वंचित हम्मालों को रोजगार दिया जाने,कार्य के दौरान हादसे का शिकार होने पर कृषि मंडी बोर्ड द्वरा 10 लाख का बीमा दिए जाने,मंडी के सभी काटो पर तुलावटियों की ड्यूटी लगाने,62 वर्षीय एज लिमिट हटाकर क्षमता अनुसार कार्य करने की अनुमति देने,जैसी मांगे शामिल की गई।

Top