logo

बगीचे की जमीन का हो रहा दुरउपयोग, विकास की वाट जो रहा बगीचा, नहीं हो रही सुनवाई

नीमच। शहर के वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर स्थित नगर पालिका का बगीचा विगत लंबे अरसे से विकास की वाट जो रहा है यहां बगीचे की जमीन का दुरुपयोग किया जा रहा है कहने को तो यह नगर पालिका का बगीचा है परंतु मौके के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर के इस बगीचे में निर्माण कार्य की सामग्री के साथ-साथ लंबे समय से क्षेत्र वासियों के वाहन और बसें खड़ी हुई है यही नहीं यहां मौजूद झूले और चकरी भी टूट चुके हैं और बगीचे में कीचड़ व कटीली झाड़ियां उग रही है जिसके कारण जहरीले जानवर भी यहां शरण ले रहे हैं बगीचे में एक शिव मंदिर भी है जिस पर पहुंचने का मार्ग तक नहीं बचा है शास्त्री नगर के निवासी दीपक जायसवाल, हेमंत जैन, प्रकाश पुरोहित, भूपेंद्र चौधरी, संजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बगीचे के विकास के लिए कई बार नगर पालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है परंतु कोई सुनवाई नहीं होने के कारण बगीचा अपना मूल अस्तित्व खो चुका है।क्षेत्र वासियों ने नपा के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि उक्त बगीचे की सुध लेकर बगीचे का विकास किया जाए और यहां झूले चकरी पेवर ब्लाक व बाउंड्री वाल बनाकर बगीचे की जमीन को सुरक्षित किया जाए ताकि क्षेत्र वासी बगीचे का लुप्त उठा सके।बता दे कि शहर में यह एक बगीचा ही ऐसा नहीं है जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं शहर के कई वार्डों में आज भी ऐसे बगीचे हैं जो वीरान पड़े हैं और बगीचों में कीचड़ कटीली झाड़ियां एवं क्षेत्र वासियों के वाहन की पार्किंग हो रहे हैं जिसके कारण बगीचे अपना मूल अस्तित्व खोते जा रहे है और उनका उपयोग निजी कार्यो में हो रहा है। उक्त मामले में वार्ड न 12 के पार्षद योगेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली परिषद में ही शहर के अधिकतर बगीचों के विकास कार्यों का प्रस्ताव पास हो चुका है परंतु नगर पालिका इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है शास्त्री नगर के उक्त बगीचे के विकास की मांग नगर पालिका से हमारे द्वारा की जा चुकी है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

Top