logo

चाकूबाजी की घटना से आक्रोशित दाउदी बोहरा समाज व अली फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी कार्यालय ओर विधायक को सौंपा ज्ञापन

नीमच।18 वर्षीय युवती तस्नीम के साथ नीमच में हुई दिल दहला देने वाली चाकूबाजी की घटना से आक्रोशित दाउदी बोहरा समाज और अली फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम  विधायक दिलीप सिंह परिहार को व एसपी अंकित जायसवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बड़ी संख्या में पहुंचे समाज जनों द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि नीमच में बुधवार को दाऊदी बोहरा समाज की युवती  तसनीम पिता मुर्तुजा  के साथ स्थानीय गांधी वाटिका में सैकड़ों लोगों के सामने चाकू बाजी की बर्बरतापूर्ण घटना घटित हुई।इस घटना ने पूरे नीमच को दहला दिया है। तस्नीम पर किए गए चाकू के कई वार ने शहर में कानून व्यवस्था में विश्वास रखने वाले नागरिकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। इस वारदात से शांति प्रिय और अनुशासित बोहरा समाज दहशत में है। सभ्य समाज के लिए यह घटना शर्मसार कर देने वाली है। ज्ञापन में कहा गया है कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ तथा महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाली डॉ मोहन यादव की सरकार और पुलिस महकमा आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे। आरोपी की अचल संपत्ति को नेस्तनाबूद किया जाए। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार पीड़ित परिवार को इलाज हेतु आर्थिक मुआवजा प्रदान करे। युवती तसनीम और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ताकि सरकार और कानून व्यवस्था में आम जनता का विश्वास बहाल हो सके। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने पीड़ित परिवार को विधायक निधि से तत्काल 25000 रुपए देने की घोषणा की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान फखरुद्दीन बर्तन वाला, मुर्तुजा बुरहानी, नासिर अली, आरिफ पेट्रोल पंप वाला, अली असगर, अब्बास साकरिया, अली असगर गौहर, जूज़र नीमच सिटी वाला, ताहिर बूटवाला, तालिब बाल्टी वाला, गुलजार, हुसैनी लोह वाला और बड़ी संख्या में बोहरा समाज जन उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन अब्दुल कादिर ईरानी और जूज़र हकीम जी ने किया।

Top