logo

हाथठेला गाड़ी वाले बन रहे हैं दुर्घटना का कारण

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली में पुराने बस स्टैंड से लेकर तिलस्वां चौराहे तक डिवाइडर रोड़ के नजदीक हाथठेला गाड़ी पर फल और सब्जियों के विक्रेता दुर्घटना का कारण बन रहे हैं जबकि स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही है।इसी तरह की दुर्घटना के शिकार हुए हैं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक लीलाधर स्वर्णकार जिन्होंने 31 जुलाई बुधवार की शाम को अपनी साथ घटित हुई दुर्घटना का हवाला देते हुए थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सिंगोली को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र देकर डिवाइडर के पास लगी हाथठेला गाड़ियों को रोड़ साइड से हटवाने की माँग की है।उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम को पीड़ित विकलांग शिक्षक श्री सोनी शाम को 5 बजे विद्यालय से सम्बंधित पुस्तकें लेने जा रहे थे उसी दौरान एक फल विक्रेता हाथठेला गाड़ी वाले ने लकड़ी से गाय को भगाया तो उस गाय ने मोटरसाइकिल सवार विकलांग शिक्षक के थ्री विलहर वाहन को चपेट में ले लिया जिससे विकलांग शिक्षक की मोटरसाइकिल पलटी खा गई और विकलांग शिक्षक सड़क पर गिर पड़े गनीमत रही कि इसी बीच कोई वाहन नहीं निकला अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इसलिए स्थानीय प्रशासन को जनहित के मद्देनजर व्यवस्थाओं में सुधार करके आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने की दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए।

Top