logo

दिल्ली और जयपुर हादसों के बाद एक्शन मोड़ में जिला प्रसाशन, कलेक्टर के निर्देश पर शहर में कार्यवाही कर दुकान बंद कर किया सील

नीमच।दिल्ली और जयपुर में हुवे हादसों के बाद आज गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रसाशन व नगर पालिका ने सयुक्त कार्यावाही कर शहर के बीच  जामा मज्जिद के सामने व श्री नाथ प्लाजा कमल चोक पर कार्यवाही करते हुवे यहां मोजूद सभी दुकान बंद करवा कर मुख्य द्वार सील किये गए है कार्यावाही के दौरान मोके पर कुछ दुकान दारों द्वरा विरोध और बहस भी की गई परंतु जिला प्रशासन के सामने किसी की एक न चाली और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है, और जिलेभर के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट होते हुए दुर्घटनाओं ना हो, इसके प्रयासों में लगे है। इसी के चलते गुरूवार को एसडीएम ममता खेड़े,नपा सीएमओ महेन्द्र वसिष्ठ,तहसील दार संजय मालवी नपा अधिकारियों व नपा का अमला शहर के बीचों बीच मौजूद  जामा मज्जिद के सामने ओर श्रीनाथ प्लाजा पहुंचा  यहां मौजूद दुकानों और ऑफिस को बंद करवाया गया। बता दे की दिल्ली और जयपुर में बनी ऊंची ऊंची बिल्डिंगों के बेसमेंट में पानी भरने के कारण हादसे घटित हुए हैं जिसमें बच्चों सहित लोगों की मौत हुई है नीमच जिले में इस प्रकार की घटना घटित ना हो इसको लेकर यह कार्रवाई की गई है नीमच शहर के जामा मज्जिद के सामने विगत लंबे और समय से बेसमेंट में पानी भरने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी और प्रशासन द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किए गए हैं परंतु नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने के कारण आज शहर में कार्रवाई हुई है। मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने  बताया कि बारिश का दौर चल रहा है और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन चूूंकि यह बिल्डिंग बहुमंजिला इमारत है और इसके बैसमेंट में भी पानी भरा था। इसी कारण बिल्डिंग में मौजूद दुकानों और ऑफिस को बंद कराया गया है।जिसके बाद बैसमेंट के पानी को खाली कराया जाएगा,और सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आगामी जांच और कार्यवाही की जाएगी।इस प्रकार की कार्यवाही अन्य ऊंचे काम्प्लेक्स में की जाएगी।

Top