नीमच। शहर के जामा मस्जिद के समीप स्थित एक जर्जर मकान पर गुरुवार को नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए मकान को जमीदोज किया है। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर कब्जाधारी द्वारा विरोध भी किया गया और विवाद की स्थिति भी बनी जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले में समझाइश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। जामा मस्जिद सेक्रेटरी इकबाल हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जामा मस्जिद वक्फ बोर्ड की जमीन जमा मस्जिद और बिहार गंज में स्थित है जिसका कैसे वर्ष 2019 में वक्त बोर्ड जीत चुकी है परंतु कब्जाधारियों को नोटिस देने के बाद भी कब्जाधारी वक्फ बोर्ड की जमीन खाली करने को तैयार नहीं है जिसको लेकर जिला प्रशासन को शिकायत की गई है और नगर पालिका में भी अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत दर्ज है जामा मस्जिद के समीप मोहम्मद यूनुस द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया हुआ है जिसकी दीवानी क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है जामा मस्जिद में नवाजी नमाज के लिए आते हैं ऐसे में कोई हादसा ना हो जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया है और आज उक्त भवन को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है जामा मस्जिद वक्फ बोर्ड के 18 मकान है जिनमें से आठ मकान से कब्जा हटवा दिया गया है बाकी मकान पर भी प्रशासन से कार्रवाई कर वक्फ बोर्ड की जमीन को कब्जे में लिया जाएगा। नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि जामा मस्जिद के समीप स्थित मकान काफी जर्जर होकर उसकी दीवाने क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कभी भी हादसा घटित हो सकता है जिसको लेकर कब्जाधारी मोहम्मद यूनुस को तीन बार नोटिस जारी किए गए हैं वह यहां से मकान खाली करके चले गए हैं परंतु उनके द्वारा क्षतिग्रस्त मकान को नहीं गिराया गया है ऐसे में कोई हादसा ना हो उसको दृष्टिगत रखते हुए आज नगर पालिका द्वारा क्षतिग्रस्त मकान गिराया गया है और शहर में ऐसे क्षतिग्रस्त मकानों पर कार्रवाई आगे भी की जाएगी।