logo

सत्ता के नशे में की जा रही है भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग -बाबूलाल शर्मा

हाईकोर्ट के स्टे आर्डर की धज्जियाँ उड़ाकर गिरती बरसात में मकान तोड़ा, संतरे की फसल सहित गौशाला पर चलाई जेसीबी 

सिंगोली(माधवीराजे)।जनसंघ से लगाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर खून पसीना बहा कर सिंगोली सहित क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने और हिंदुत्व का झंडा बुलंद कर सदैव उठाने वाले ओंकारलाल पहलवान के परिवार को सत्ता के नशे में अहंकार में डूबे हुए नेता प्रशासन पर दबाव बनाकर मानसिक रूप से परेशान करने एवं आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जो बेहद ही निंदनीय और दुखद है , चुन चुन कर जावद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के साथ साथ पुराने निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग कर राजनीतिक रूप से हत्याएं की जा रही है और प्रशासन पर दबाव बनाकर फर्जी प्रकरण दर्ज करवाकर आर्थिक नुकसान किया जा रहा है।उक्त आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला मंत्री एवं युवा मोर्चा से लगाकर भाजपा एवं संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों में विभिन्न पदों पर रहे पूर्व पार्षद बाबूलाल शर्मा ने कहा कि दौलतपुरा खुर्द में हमारे परिवार की दो हेक्टर से अधिक जमीन जिसका वसीयतनामा के आधार पर वैध नामांतरण खसरा बी 1 में दर्ज होकर पावती बनी हुई है जिस पर विगत 10 वर्षों से खेती की जा रही है जो सर्वे नंबर 5 /1 एवं/2/1 में राजस्व रिकॉर्ड में दिलीपकुमार पिता ओंकारलाल शर्मा के नाम से दर्ज होकर जहां पर 700 पौधे संतरे के लगा रखे थे,गायों के लिए गौशाला बना रखी थी जिसमें 50 से भी अधिक  गौ माता रहती थी एवं खेत पर पक्का मकान और किचन बना हुआ था जिसमें वहां पर रहने वाले मजदूरों का राशन पानी रखा हुआ था उसको 02 अगस्त शुक्रवार को गिरती हुई भारी बरसात में उनके स्वामित्व वाली कृषि भूमि को अतिक्रमण बताकर वहां पर बने मकान, गौशाला,संतरे की खड़ी फसल पर जेसीबी चला कर निर्दयतापूर्वक उनके विरोध करने के बाद भी तोड़ दिया गया जबकि उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और तहसीलदार से चर्चा करते हुए हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर की कॉपी,एसडीएम कार्यालय जावद तहसीलदार कार्यालय सिंगोली को संज्ञान में बताते हुए कहा कि हमारे पास में हाईकोर्ट का आदेश है जिसमें स्पष्ट लिखा है कि पहले हमें सूचना पत्र दिया जाएगा इसके बाद हमारा सक्षम अधिकारी के पास पक्ष हम रखेंगे और हमारे जवाब देने के बाद 10 दिन तक किसी भी प्रकार की कोई   बेदखली की कार्यवाही नहीं की जाएगी किंतु प्रशासन के अधिकारियों ने सत्ता में डूबे नेताओं के इशारों पर हमारे पूरे खेत को अतिक्रमण में बता कर हटा दिया हमारी बात को बिल्कुल नहीं सुना और हमने अपने खेत के स्वामित्व के सारे लीगल दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर से लगाकर एसडीएम और तहसीलदार तक गुहार लगाई फिर भी सत्ता के दबाव में हमारे कानूनी पक्ष को अनदेखा किया गया हमें कोई सूचना पत्र नहीं दिया और हमारे पक्ष में हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उडाते हुए प्रशासन ने सत्ता के दबाव एवं दलाल नेताओं के इशारे पर हमारे खिलाफ इस तरीके से कार्रवाई की जैसे हम नीमच जिले के सबसे बड़े भूमाफिया हों क्योंकि दो-दो थानों की पुलिस आसपास के ढेर सारे चौकीदार,पटवारी हमारे खेत पर पहुंचकर इस तरीके से गिरती हुई बरसात में कार्रवाई की गई जैसे बड़े अपराधियों के खिलाफ की जाती है!प्रशासन ने जानबूझकर वर्षों से हमारे स्वामित्व की भूमि को शासकीय बताकर अतिक्रमण के नाम पर नेताओं के इशारे पर 50 लाख रुपए से भी अधिक का आर्थिक नुकसान किया है।बाबूलाल शर्मा ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है चारों ओर भाई और आतंक का राज कायम है क्योंकि चुन चुन कर जिसे थोड़ी सी भी नेताओं से अनबन है उनके खिलाफ प्रशासन की आड़ में कार्रवाई की जा रही है।हम आने वाले समय में ऐसे सभी प्रताड़ित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भोपाल से लगाकर दिल्ली तक वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में लाने के साथ-साथ यदि आवश्यकता होगी तो भोपाल भाजपा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी करूंगा और बताऊंगा कि भाजपा की सरकार में हमारे ही नेता निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ किस तरीके से बदले की भावना से प्रशासन को साथ लेकर दबाव बनाकर तांडव मचा रहे हैं और लूट मचा रहे है।पूरे जावद विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यालय और थाने दलालों के अड्डे बने हुए हैं जहाँ अफीम तस्करी के नाम पर डोडाचूरा और अफीम के फर्जी केस बनाए जा रहे हैं और दलाल लोग तोड़ बट्टा कर रहे हैं।पूरे जावद विधानसभा क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन पर रसूखदारों का अतिक्रमण है किंतु चुनिंदा लोगों को ही टारगेट में रखकर अतिक्रमण के नाम पर नाजायज अपने ही कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।श्री शर्मा ने बताया कि पूरे जावद विधानसभा क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से प्रदेश और राष्ट्रीय वरिष्ठ नेताओं,संगठन महामंत्री और संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराऊंगा।

Top