logo

गांधी वाटिका का होगा कायाकल्प, सुरक्षा के मद्देनजर लगाए जाएंगे कैमरे, पुलिस गश्त की मांग, सुविधाओं को लेकर भाजपा पार्षद दल व नपा अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नीमच। शहर के दशहरा मैदान के समीप स्थित एकमात्र नगर पालिका का बगीचा जहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है कहीं जलीय टूटी हुई है तो कहीं कीचड़ का आलम है यहां मौजूद सुविधा घर के दरवाजे और नल की टोटियां भी टूटी हुई है यहां लगा म्यूजिकल फाउंटेन भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत नगर पालिका और भाजपा पार्षद दल को भी निरंतर मिल रही थी उक्त शिकायतों के निराकरण को लेकर आज सोमवार को नगर पालिका के अधिकारी और भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने गांधी वाटिका का निरीक्षण किया साथ ही यहां मौजूद अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। भाजपा पार्षद मनोहर मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मध्य नगर पालिका का एकमात्र बगीचा गांधी वाटिका स्थित है जहां की अव्यवस्थाओं को लेकर निरंतर शिकायत मिल रही थी आज उसी को लेकर यहां का निरीक्षण किया गया है यहां सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे  लगाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त रात्रि गस्त के लिए पुलिस को भी पत्र लिखा जाएगा,पेवर ब्लॉक टूटी हुई जालियां, बंद पड़े फवारे, शौचालय के टूटे दरवाजे और नल की टोटियां,रंग रोगन,सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश सम्बंधित को दिए गए हैं आगामी एक से डेढ़ माह में गांधी वाटिका के बगीचे का विकास हो जाएगा ओर असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जाएगी ताकि वे बगीचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके ओर शालीनता से यहां घूमने आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Top