सिंगोली/मनासा(माधवीराजे)। देशभर में आगामी समय में आज़ादी का पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भव्यता के साथ मनाया जाना है जिसकी तैयारी के संबंध में मनासा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया की उपस्थित में 05 अगस्त सोमवार को संपन्न हुई।अंचल में लगातार अधिक वर्षा को देखते हुए सुरक्षा हेतु संबंधित नगर परिषद अधिकारी,सीडीपीओ,ब्लॉक शिक्षा समन्वय अधिकारी को जर्जर भवनों को गिराए जाने के संबंध में एसडीएम पवन बारिया द्वारा उपरोक्त विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवन बारिया ने मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के साथ मनासा विकासखण्ड की मुख्य नदियों का निरीक्षण किया गया जहाँ अत्यधिक वर्षा से पानी रपट पर चलता हैं सम्बंधित विभाग को साइन बोर्ड एवं बेरीकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।