logo

घर के पास अवैध रूप से गुमटी स्थापित करने का विरोध, गाड़ी लुहार समाज के लोगो ने सोपा ज्ञापन

नीमच। शहर के बरुखेड़ा रोड ग्वालटोली स्थित गाड़ी लोहार समाज के सदस्य के मकान के पास बंटी ग्वाला द्वरा अवैध रूप से दो गुमटिया स्थापित कर दी गई है जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष गाड़ी लुहार समाज के सदस्य तारा चंद द्वरा अन्य समाज जनों के साथ कलेक्टर के समक्ष की गई है।दिए गए आवेदन में तारा चंद ने बताया कि उसकी पट्टे की जमीन ग्राम बरुखेड़ा रोड ग्वालटोली में स्थित है और वह उक्त भूमि पर मकान बनाकर परिवार सहित निवास करता है उसके मकान के पास ग्वालटोली के ही निवासी बंटी ग्वाला द्वारा दो गुमटियां स्थापित की गई है जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और मना करने पर उसके द्वारा मारपीट की जाती है उक्त दोनों गुमटियां देर रात तक खुली रहती है जहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है और गाली गलौज सहित आपसी विवाद भी वहां निरंतर होता रहता है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा पूर्व में की गई थी परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित ताराचंद गाड़ी लोहार सहित समाज जनों ने उक्त गुमटियां हटाने की मांग की है।

 

Top