नीमच। नई अफीम नीति में संशोधन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें मांग की गई है कि सन 1997- 98 में किसी भी कारण से काटे गए पत्ते 0 औसत से बहाल किए जाएं, जीपीएस पद्धति को बंद कर अफीम पट्टे लुआई चिरई में दिए जाएं,धारा 8/29 को समाप्त किया जाए,अंतरराष्ट्रीय मानकता के आधार पर अफीम के भाव बढ़ाए जाएं जैसी मांगे शामिल की गई।