नीमच। सिटी मनासा नाका वार्ड क्रमांक 1 के मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के स्थानांतरण की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र वासियों ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि वह सभी पीजी कॉलेज के सामने वार्ड क्रमांक एक के निवासी हैं जहां करीब 10 मकान के ऊपर से 11 केवी की लाइन गुजर रही है जिससे हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है बीते 3 अगस्त को भी उक्त वार्ड में एक हादसा घटित हुआ जिसमें 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से जीरन निवासी व्यक्ति की मौत हो गई, उक्त 11 केवी लाइन को हटाने के संदर्भ में क्षेत्र वासियों द्वारा पूर्व में भी संबंधित विभाग और 181 पर शिकायत की गई है परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है बल्कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर 181 की शिकायत भी हटवा दी गई। विद्युत लाइन की एक लाइन छोटी सादड़ी जा रही है जिसे बघाना फिटर से अलग करने पर उसे बंद कर दिया गया था जो करीब 5 से 7 साल बंद रही इस दौरान विद्युत विभाग में लाइन हटाने की बजाय उसे टावर में जोड़ने के लिए पुनः चालू कर दिया गया, इसी प्रकार दूसरी लाइन पलसोड़ा फीडर की थी जिसे भी पलसोड़ा ग्रिड से अलग करने पर बंद कर दिया गया था लेकिन इसे भी पुनः खेतों के लिए चालू कर दिया गया है दिए गए ज्ञापन में क्षेत्र वासियों ने मांग की है कि उपरोक्त मकान के ऊपर से गुजरने वाली 11 केवी की लाइन को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित की जाए। अन्यथा क्षेत्र वासियों को मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।