नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़कुआ नई आबादी स्थित शासकीय खेल मैदान पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम बड़कुआ के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा,जिसमें बताया गया कि वह सभी ग्राम बड़कुंआ नई आबादी के निवासी है और यह एससी-एसटी का आबादी बाहुल्य क्षेत्र है गांव में स्थित शासकीय भूमि खेल मैदान और पारिवारिक कार्यक्रमों हेतु उपयोग में लाई जाती रही है परंतु विगत दिनों से वहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पाक का निर्माण एवं तार फेंसिंग कर बोर्ड लगा दिए गए हैं जिसके चलते गांव के नवयुवकों को खेलने और वहां के निवासियों को कार्यक्रम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मामले की शिकायत पूर्व में भी मानस तहसीलदार को ग्रामीणों द्वारा की गई थी परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है मौके पर आज भी निर्माण कार्य प्रारंभ है यदि उपरोक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा चलता रहा तो गांव में बच्चों के खेलने और कार्यक्रम के लिए कोई भूमि शेष नहीं बचेगी। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाकर वहां किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए, अन्यथा ग्राम वासियों को आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश मेघवाल, मुकेश यादव, जगदीश राठौर,भगत राम मेघवाल, महेश रेगर, दीपक राठौर, संजय रेगर, अनिल चौहान, संजय परमार, मुकेश परमार, लोकेश यादव, प्रहलाद यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।