नीमच। जिले के ग्राम खिमला गूगल खेड़ा स्थित दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड उर्फ डीबीएल कंपनी का प्लाट स्थित है जिसको लेकर कंपनी के द्वारा खेतों से होकर प्लांट तक पाइपलाइन बिछाई गई है जिसके चलते किसानों के खेत बंजर हो चुके हैं और खेतों में फसल उगाने की स्थिति नहीं है मामले को लेकर किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड उर्फ डीबीएल कंपनी जिसका प्लांट ग्राम खिमला गूगल खेड़ा स्थित है उक्त कंपनी द्वारा प्लांट से ग्राम बैसला बस्सी ब्लॉक तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया है जिसके मध्य कई कृषकों की कृषि भूमि में से होकर पाइपलाइन बिछाई गई है जो कि नियम विरुद्ध होकर बिना किसी किसने की अनुमति लिए बिछाई गई है ग्राम पंचायत बैसला की अनुमति और मनमाने तरिके से किसानों को धमका कर उक्त पॉलिप लाइन बिछाई गई और पाइपलाइन बिछाने के बाद क्रशको की भूमि को यथा स्थिति नहीं किया गया है जिसके कारण बारिश के मौसम में पानी गिरने से खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और पथरीली जमीन हो गई है इस कारण से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने सहित मुवाएजे की मांग की है।