नीमच। जिले की जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया बोराना में स्थित देवनारायण मंदिर जीर्णोद्धार हेतु सहायता राशि की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सरपंच के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा, जिसमें बताया गया कि गांव अरनिया बोराना तहसील जीरन में कई वर्षों पुराना एक भगवान श्री देवनारायण का देवरा स्थित है जो कच्चा बना हुआ है जिसकी सभी दीवार है क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहां मौजूद प्रतिमाएं खंडित ना हो जिसको लेकर सभी समाज बंधुओ ने अस्थाई रूप से पास ही चबूतरा बनाकर पाट पर सभी मूर्तियों को स्थापित किया गया है और वही पूजा अर्चना की जा रही है देवनारायण मंदिर पर लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है जिसके कारण दूर दराज से लोग यहां दर्शन को आते हैं और उक्त मंदिर के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए लगभग 20 लाख रुपए की लागत का खर्च आएगा। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग मध्य प्रदेश अथवा किसी भी धार्मिक सहायता योजना या अन्य निधि से भगवान श्री देवनारायण के मंदिर जीर्णोद्धार हेतु सहायता राशि प्रदान की जाए।