नीमच। जिले की जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवार की शासकीय भूमि खसरा नंबर 982 हेक्टेयर पर अवैध अतिक्रमण कर मीणा समाज द्वारा राणा पूजा का बोर्ड लगाकर गांव में अशांति का माहौल फैलाने की शिकायत के मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह सभी गांव हरवार के निवासी है गांव हरवार में मीणा समाज द्वारा विगत दिनों विषय अनुसार भूमि पर राणा पूजा जी भील का बोर्ड लगाकर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया तथा गांव में अशांति का माहौल पैदा हो गया जिससे शांति भंग हो रही है मीणा समाज के व्यक्तियों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर जाति विशेष का बोर्ड लगाने का अधिकार नहीं है गांव हरवार में कोई भी आदिवासी मीणा समाज निवास नहीं करता है पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में रावत मीणा लोग ही निवास करते हैं जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं मीणा समाज के लोग विधि विरुद्ध कार्य कर शासकीय बेष कीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिसका मौका मुवायना करवा कर जनहित में उक्त भूमि को रिक्त करवाना उचित एवं आवश्यक है अन्यथा दूसरी समाज विशेष कर वर्ग विशेष के लोग भी बोर्ड लगाकर शासकीय भूमियों पर अपना आधिपत्य कायम कर सकते हैं जिसके चलते शासकीय योजना के तहत गांव में कोई भी जमीन निर्माण हेतु शेष नहीं रहेगी, गांव हरवार के मीणा समाज द्वारा राजस्थान के भील जाति के लोगों को बुलवाकर उक्त कार्य में शामिल किया गया है और पूरे गांव की शांति भंग की गई है दिए गए ज्ञापन में उपरोक्त भूमि से मीणा समाज का कब्जा हटाने की मांग की गई है ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामवासी संदीप जाट दिलबर जाट मनोहर जाट भूमि पाल रामनारायण प्रभु लाल भारत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।