logo

किसानों को वर्ष 23 का पीएम फसल बीमा दिए जाने की मांग, जीप सदस्य बाहेती के साथ किसानों ने सौंपा आवेदन

नीमच। किसानों को वर्ष 2023 का प्रधानमंत्री फसल बीमा दिलाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया कि हम किसानों द्वारा सीएससी सेंटर से वर्ष 2023 का प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाया था जिसकी प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर बीमा प्रीमियम भी जमा हमारे द्वारा कराई जा रही है गांव में कई किसानों की फसल बीमा की राशि आ चुकी है किंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ किसान आज भी फसल बीमा की राशि से वंचित है हमारे द्वारा कई बार कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन देकर अवगत कराया गया है परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं निकल पाया है आवेदन सौंपने के दौरान जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती के साथ मुकेश दास छगनलाल प्रभु लाल धनगर मन्नालाल बंजारा कंवरलाल धनगर चुन्नीलाल कुमावत अमृत राम कुमावत शांति बाई कुमावत केसरीमल जैन सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

 

Top