नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बोहरा कॉलोनी में नियमित चोरी की वारदात को लेकर बुधवार को दाऊदी बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी अंकित जायसवाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023 एवं 2024 में स्कीम नं 36 बोहरा कॉलोनी नीमच मे कई बार चोरी की वारदात होकर चोरी के संबंध मे अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये है। जिस के अनुसार दिनांक 03.08.2024 की रात्रि में उक्त बोहरा कालोनी में निवासरत मुस्तफा टीनवाला के घर से लगभग 500 ग्राम सोना, चांदी व दस्तावेजों एवं 1,40,000–नगद रूपयो की अज्ञात बदमाशो ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है इसके पूर्व मे भी वर्ष 2023 एवं 2024 में भी उक्त बोहरा कालोनी के फरद भाई हकीम जी,शब्बीर भाई मंदसौर वाला,लियाकत भाई हवेली वाला,मुर्तजा भाई बुरहानी,बदरूददीन भाई मोर, के यहां पर अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाएं कर उक्त लोगों के कीमती सामान जेवर सामान,नगदी आदि की चोरिया की गयी है तथा शाबीर भाई सादडी वाला व असगर भाई जावद वाला निवासी बोहरा कालोनी नीमच के यहा पर भी अज्ञात बदमाशों द्वारा ताले काटे गये थे जिसकी जानकारी होने पर अज्ञात बदमाश मोके से भाग गये थे उक्त समस्त चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात भी पुलिस द्वारा आज दिनांक तक किसी भी प्रकरण में चोरों को गिरफ्तार नहीं किया है व न ही चोरी गया सामान जेवर नगदी आदि जप्त किया है। जब कि अज्ञात बदमाशो द्वारा निरन्तर बोहरा कालोनी में चोरी की वारदात की जा रही है फिर भी आज दिनांक तक किसी भी चोरी के अपराध मे अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए है पुलिस द्वारा मात्र प्रकरण को पंजीबद्ध कर मामले में गंभीर रूप से जांच नहीं कर अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा है जबकि कई अपराधी के फोटो व पहचान भी सीसीटीवी कैमरे में आये है फिर भी आज दिनांक तक कोई अपराधी किसी भी अपराध मे गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि समस्त बोहरा समाज के लोग उक्त घटनाओं से भयभीत होकर समाज में आक्रोश है जिन व्यक्तियों के घर चोरी की वारदाते हुई है जिनमें से उक्त लोगों की अपने जीवन की बहुमूल्य कमाई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है।चोरी की घटनाओ के कारण वर्तमान में बोहरा कालोनी में निवासरत समाज के लोग का बिना किसी डर के रहना व जीवन यापन करना असम्भव हो गया है।ज्ञापन में बोहरा समाज ने मांग की है कि पूर्व ओर वर्तमान मे हुई समस्त चोरियों की घटनाओं मे गहनता से जांच कर चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश कर शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार किया जावे व समस्त लोगों का सामान जेवर, नगदी, दस्तावेज आदि चोरी गये सामान को बरामद कर आहत लोगो को पुनः दिलवाया जावे।