logo

नपा ने शहर में दो स्थानों से हटाया अतिक्रमण

नीमच। नपा सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ के निर्देश पर नपा अधिकारियों ने बुधवार को शहर के दो स्थानों सब्जी मंडी ओर उत्कृष्ट विद्यालय के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।नपा द्वरा  शहर के सब्जी मंडी में पक्की दुकानों के पास रिक्त पड़ी भूमि पर अवैध तरीके से किए गए अधिग्रहण पर बुलडोजर चलाया गया इसी तरह दूसरी कार्यवाही उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 के सामने कुछ दिन पहले राखी अवैध गुमटी पर की गई। नपा कर्मी हेमंत कलोसिया ने बताया कि सब्जी मंडी ओर उत्कृष्ट विद्यालय के बाहर अतिक्रमण की शिकायत नपा को मिली थी जिसपर आज नगर पालिका सीएमओ के महेन्द्र वशिष्ठ के निर्देश उक्त दोनों स्थानो से अतिक्रमण हटाया गया है।इसी प्रकार नपा द्वरा आगेभी अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही निरंतर  जारी रहेगी।

Top