नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत इस बार 10 अगस्त से की जा रही है जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों सामाजिक संस्थाओं व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गतिविधियां आयोजित की जाएगी, हर घर तिरंगा अभियान के तहत पौने दो लाख से अधिक घरों के ऊपर तिरंगा लहराने का लक्ष्य लिया गया है जिसको लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित होगी,इसके साथ ही लाडली बहनाओं को 10 अगस्त को ही लाडली बहना उपहार राशि खातों में आंतरिक की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अंकित जायसवाल ने मीडिया को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत इस बार 10 अगस्त से की जा रही है जो 15 अगस्त तक चलेगी इस दौरान विभिन्न गतिविधियां प्रशासनिक अधिकारियों सामाजिक संस्थाओं और जिम्मेदार लोगों के द्वारा आयोजित की जाएगी 10 अगस्त को समस्त नगरीय निकाय ग्राम पंचायत मैं तिरंगा ग्राम सभा का आयोजन कर तिरंगा प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी 11 अगस्त को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से तिरंगा रैली देशभक्ति गीतों के माध्यम से वाहन रैली बाइक रैली का आयोजन कर हर घर तिरंगा लगाने हेतु जागरूक किया जाएगा 12 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय शासकीय विद्यालय महाविद्यालय में प्रातः 10:00 बजे तिरंगा रैली का आयोजन एवं हाथों में तिरंगा लिए तिरंगा सेल्फी का कार्यक्रम किया जाएगा 13 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारकों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे 14 अगस्त को तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन हाथों में तिरंगा लिए हुए तिरंगा सेल्फी भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होंगे और 15 अगस्त को शासकीय कार्यालय विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उपरोक्त कार्यक्रमों में इस बार पुलिस का बैंड सहित सीआरपीएफ और अन्य बेंड भी शामिल किए जाएंगे और बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।वही रक्षाबंधन को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 10 अगस्त को ही श्योपुर जिले से लाडली बहनाओं के खाते में 1250 और रक्षाबंधन का उपहार राशि 250 रुपए अंतरित की जाएगी जिसका सीधा प्रसारण नगरीय निकाय एवं पंचायत में भी दिखाया जाएगा।कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि 20 सितंबर को जिले में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां 15 अगस्त के बाद से शुरू की जाएगी और इस बार 5000 नए ब्लड डोनर को जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है जिसको लेकर रामपुर सिंगोली मानस सहित 30 स्थान पर कार्यक्रम कर जानकारी जुटाई जाएगी इसके अतिरिक्त ब्लड बडी एप पर भी काम चल रहा है जिसका फायदा नागरिकों को मिलेगा।इस दौरान एडीएम लक्ष्मी गामण व जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद भी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय सभागार मैं नीमच मध्य प्रदेश नाम के बोर्ड का लोकार्पण भी किया।