logo

आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने समस्या निराकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नीमच। पोर्टल पर आ रही समस्या और अनुभवी अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देकर नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को आजाद अतिथि शिक्षक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय एकत्रित हुए जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद अतिथि शिक्षक संघ के सदस्य जिले में विगत 15 वर्षों से विभिन्न विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के रूप में कार्यरत रहे है वर्तमान में 7  अगस्त से 12 अगस्त तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है परंतु आज 9 अगस्त हो चुका है और अब तक पोर्टल पर किसी भी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति शो नहीं हो रही है पोर्टल को लेकर काफी विसंगतियां हैं हमारी यही मांग है कि पूर्व में कार्यरत 950 अतिथि शिक्षक के सदस्यों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति प्रदान की जाए और यदि हमारी मांगों की सुनवाई नहीं होती है तो शिक्षक दिवस के अवसर पर हम लोग शिक्षक दिवस ना मनाते हुए भोपाल एकत्रित होंगे और वहां प्रदर्शन किया जाएगा।

Top