नीमच।जिले की मनासा तहसील के ग्राम गायरी गुडा में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वरा सम्बंधित थाने पर की गई है परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण शनिवार को पीड़ित पक्ष पुनः एसपी कार्यालय पहुचा जहा उन्होंने एसपी के नाम शिकायत पत्र सोपा है जिसमे पीड़ित कौशल्या बाई पति कालुराम पाटीदार उम्र. 56 वर्ष निवासी लासुर तह. जावद हाल मुकाम क्राउन सिटी, इन्दिरा नगर ने बताया कि उसके पति कालूराम पाटीदार की भूमि पटवारी ह. न. 44 सर्वे नं. 49/2 रकबा 2 हेक्टर जो मनासा तह. के ग्राम गायरी गुडा में स्थित है।उक्त भूमि के विषय में रिश्तेदारो से पता लगा कि उक्त भूमि की रजिस्ट्री व नामांतरण की प्रक्रिया पुरी होकर क्रेता गण राधाबाई पति सावरा गुर्जर एवं मनभर बाई पति गोपाल गुर्जर दोनों निवासी गायरी गुडा तह.मनासा के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो गई है।मेरे पति कालुरामजी पाटीदार विगत 1.5 वर्ष से क्षुब्ध अवस्था में मेरे साथ एवं मेरी बेटी दिपमाला एवं उसके पति नरेन्द्र पाटीदार के साथ नीमच में रह रहे है। उनकी शारीरिक अवस्था अति दयनीय है ऐसी अवस्था में उनके द्वारा रजिस्ट्री किये जाना असम्भव है। इस परिस्थितियों मैने व मेरे परिवार ने उक्त भूमि के क्रेता गुणों से सम्पर्क किया एवं पूरा घटनाक्रम रजिस्ट्री एवं नामान्तरण की पूरी प्रक्रिया को अवैधानीक बताया तब क्रेतागणों ने मुझे पूरे मामले से अनभिगता जताते हुए उक्त भूमि पर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाने पर शिकायत करने का आश्वासन दिया।क्रेतागणों के द्वारा दिनांक 13/07/2024 को मनासा थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया जिसकी प्रतिलिपि हमारे पास भी है।मेरे दामाद नरेन्द्र पाटीदार के मो. नं. 9981605027 पर उक्त दिनांक 13/07/2024 को मों. नं.9926610233 द्वारा सुमन पाटीदार ने फोन कर उक्त घटना पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने हेतु धमकी दी गई। इसी दिनांक 13/07/2024 को लगभग शाम 7 बजे फर्जी विक्रेता बने मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी ग्राम अल्हेड तह.मनासा एवं कीशन पहचान हेतु गवाह बने सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार अज्ञात पाँच सात लोगों के साथ मेरे नीमच स्थित घर पर डस्टर वाहन क्र. एम पी 44 सी ए 3385 व अन्य दो मोटर साईकलो से आऐ और मेंरे घर में घुसे व और मेरे साथ व मेरी बेटी दिपमाला पाटीदार के साथ गाली गलोच व मारपीट करेने लगे एवं मेरे पति कालूराम पाटीदार को उठा कर ले जाने का प्रयास किया। घर के अन्दर चिल्ला चौट सुनकर बाहर खेल रहे बच्चे गेट पर इक्ठा हो गये जिस पर बाहर रेकी करने वाले लोगो के इशारो पर सुमन पाटीदार मुकेश पाटीदार अपने साथियों सहित भाग खड़े हुए।उक्त घटना की शिकायती आवेदन हमारे द्वरा नीमच सिटी थाने पर दिया। उक्त घटनाक्रम का पुरा सीसीटीवी फुटेज हमारे द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। लगभग 25 दिन बीत जाने के बाद अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया पर मनासा थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर मेरे द्वारा क्रेतागणों से सम्पर्क किया तो क्रेता गणों के द्वारा मुझे संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला तो मेरे द्वारा उक्त भूमि की अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया को लेकर दिनांक 03/08/2024 को एसपी नीमच को आवेदन दिया गया एवं फिर दिनांक 05/08/2024 को मनासा थाना प्रभारी को एवं दिनांक 06/08/2024 को जनसुनवाई के तहत नीमच कलेक्टर को भी आवेदन दिया गया।सभी जगहों पर आवेदन देने के बाद मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी ग्राम अल्हेड तह.मनासा,सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार द्वारा मेरे रिश्तेदारो एवं मिलने वालो के मोफत एवं मेरे दामाद नरेन्द्र पाटीदार के मित्रो मार्फत उक्त भूमि पर हुए अवैधानिक रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया के खिलाफ शिकायती आवेदन वापस लेने और कार्यवाही कराये जाने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है।जिस पर मै प्रार्थीया एवं मेरा परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ है। दिनांक 13/07/2024 को मेरे नीमच घर पर हुए हमले पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उपरिजत लोगों के होसला बुलन्द है । एवं मेरा परिवार असहाय और भयभीत है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि मेरे परिवार के साथ कभी भी मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार, सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार ओर उनके साथियों द्वारा कोई घटना कारित की जा सकती है जिस पर हमें सुरक्षा प्रदान करे एवं अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया में संल्पित सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।