नीमच। जिले की ग्राम पंचायत पिपलोन में पूर्व सरपंच द्वारा पट्टे जारी किए गए थे।बाद में उक्त मामलों में शिकायत और विवाद के बाद पंचायत द्वारा पट्टे और लेआउट निरस्त कर दिया गया था, बावजूद उसके वर्तमान में लेआउट निरस्त होने के बाद भी गांव मे निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसको रुकवाने की मांग को लेकर ग्राम पिपलोन के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक आवेदन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें बताया गया की ग्राम पंचायत पिपलोन जिला नीमच मे भुमि सर्वे क्रमांक 760, 761, मे रकबा0.19 हेक्टर भूमि व रकबा 0.05 हेक्टर जिसमे पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम के लोगों के नाम से लेआउट पारित कर पट्टे वितरित कर दिये थे तथा भूमि सर्वे नं.762 रकबा 0.63 हेक्टर मे भी पंचायत द्वारा पट्टे जारी किये गये लेकिन उसके बाद शिकायत होने व विवाद होने पर ग्राम पंचायत द्वारा लेआउट निरस्त करते हुए पटटे निरस्त कर दिये थे और कार्य रोक दिया गया था लेकिन भूमि सर्वे नं.761 व 760 मे पंचायत द्वारा लेआउट निरस्त करने के बाद भी मकान का निर्माण संबंधीत व्यक्तियो द्वारा किया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य को मौके पर जांच कर तत्लाक रूकवाया जाना न्यायोचित है। उक्त भूमि पर लेआउट निरस्त होने के बाद भी निर्माण कार्य चल रहा है और छत हाईट तक निर्माण हो चुका है यदि उन्हे नहीं रोका गया तो बाद में विवाद बडेंगे और कार्य रोक पाना असंभव होगा। इस कारण कार्य तुरन्त रुकवाया जाना न्यायोचित है।तत्काल कार्य को नहीं रुकवाया जाता है तो भूमि सर्वे नं. 762 रकबा 0.63 हेक्टर मे जो पट्टे जारी किये गये थे उस पर भी निर्माण करने की अनुमति प्रदान कि जाए। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने उचित निराकरण की मांग की है।