logo

हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग ने निकाली तिरंगा वाहन रैली पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस बल नीमच द्वारा मोटर साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है यह रैली 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से प्रारंभ हुई जो फवारा चौक कमल चौक विजय टाकीज चौराहा चोपड़ा चौराहा एलआईसी मार्ग अंबेडकर मार्ग डाक बंगला नीमच सिटी बस स्टैंड बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुची जहा रैली का समापन आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ कर किया गया।रैली के दौरान पुलिस बेंड द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी गई।रैली के दौरान खुली जीप में कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित  जायसवाल,एडीएम लक्ष्मी गामण,एसडीएम सहित अधिकारी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सवार थे। दिल्ली में सबसे आगे डीजे पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गाने बज रहे थे।पुलिस की तिरंगा वाहन रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, साथ ही इस रैली में थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी बल के जवान मौजूद रहे।

Top