नीमच।पुलिसअधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में उप निरीक्षक फतेह सिंह आंजना की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 45 किलोग्राम डोडाचूरा व स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 44 ए. ए 2356 मय ट्राली सहित 01 आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।दिनांक 11.08.2024 को थाना जीरन पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केंद्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर स्वराज ट्रैक्टर नंबर एमपी 44 ए. ए 2356 मय ट्राली से आरोपी खागरमल उर्फ सागरमल पिता किशनलाल मीणा उम्र 36 साल निवासी शेषपुर थाना मनासा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया गया है।घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 223 / 24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है ।