नीमच। जिले के रामपुरा तहसील अंतर्गत आनेवाले गांव भमेसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक बाड़े में मगरमच्छ दिखाई दिया।जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा वन विभाग को दी गई,जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगर मंछ का रेस्क्यू कर उसे गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया।मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा वन परिषद अधिकारी भानुप्रताप सिंह सोलंकी को सूचना मिली थी कि गांव भमेसर में कारू लाल पिता रामचंद्र के बाड़े में बीती रात्रि में मगरमच्छ घुस आया है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पिंजरे की कैद किया गया। मगरमच्छ की लंबाई 9 फीट और वजन 200 किलो बताया जा रहा है। रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को गांधी सागर के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया है। मगरमच्छ पकड़ने के दौरान रेस्क्यू दल में कैलाश चंद्र राठौर राकेश शर्मा उड़ान रास्ता चालक प्रेम सिंह गोड एवं राहुल मौर्य सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम एवं ग्रामीण जन शामिल रहें।