नीमच।सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात आईएएस तबादला सूची जारी की थी जिसमें आठ जिलों के कलेक्टर बदले गए थे जिसमें नीमच भी शामिल था। जिसके बाद आज मंगलवार को नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा नीमच पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद का पदभार संभाला है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने उन्हें पदभार सौंपा। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा पत्रकारों से भी रूबरू हुए जिसमें उन्होंने बताया कि जिले के लिए उनकी पहली प्राथमिकता शासन की योजनाओं निर्देशों का पालन करना रहेगी। उसके साथ ही जिले में पूर्व में अधिकारियों ने जो अच्छे कार्य रहे है। उनको निरंतर आगे बढ़ाते रहने। राजस्व के मामलों का तत्काल निराकारण व आमजन की शिकायतों का निराकरण करना होगा।बता दें कि सरकार द्वारा जिले में पदस्थ कलेक्टर दिनेश जैन को मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण और पंचायत विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्र को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्र 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जो इंदौर शहडोल भोपाल सहित अन्य जिलों में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर सहित कई पदों पर रह चुके हैं। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को कलेक्टर के रूप में उनका पहला जिला नीमच मिला है।