logo

ग्रामीणों के मकान और जमीन को राजस्व रिकार्ड में शासकीय दर्ज करने का  विरोध, भूमि स्वामित्व योजना का लाभ दिए जाने की मांग,

नीमच। जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनी में पटवारी द्वारा ग्राम वासियों के मकान भूमि व बाड़े को राजस्व रिकॉर्ड में शासकीय दर्ज करने के विरोध मैं ग्राम बनी के ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि वह सभी ग्रामीण ग्राम बनीवार्ड क्रमांक 12 नई आबादी के निवासी और बाप दादाओ के समय से गांव बनी में उनके पास मकान बड़ा व भूमि और पड़त भूमि पर उनका कब्जा है जिसे मौजा पटवारी द्वारा वर्तमान में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर शासकीय घोषित किया गया है जिसका हम ग्रामीण विरोध करते हैं और आपत्ति दर्ज करते हैं वर्तमान में शासन की योजना भूमि स्वामित्व योजना के तहत हम सभी ग्रामीणों को उक्त योजना का लाभ दिया जाकर हमारे कब्जे की भूमि बड़ा मकान और पढ़त भूमि को वास्तविक भूमि स्वामियों के नाम से राजस्व रीकार्ड में दर्ज किया जाए, गांव बनी में कई लोगों के पास शासकीय भूमि में दो से अधिक भूमि पर कब्जा है परंतु पटवारी द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करते हुए उपरोक्त कब्जाधारियों की एक-एक भूमि को ही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर शासकीय घोषित किया गया है जिसमें जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान कैलाश मालवीय, घनश्याम मालवीय, रेखा बाई मालवीय, निर्भय राम मालवीय, घनश्याम मेघवाल, श्यामलाल, घीसालाल बलाई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Top